हाल ही में फिल्म 'सांड की आंख' में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू हिंदी सिनेमा में किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गयी हैं। वह कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके पहले फिल्म 'पिंक' में अमिताभ बच्चन के साथ उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। अपने दमदार अभिनय के लिए तापसी को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। अब खबर मिल रही हैं कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में तापसी अभिनय करती नजर आएंगी। सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड के बड़े निर्देशक भंसाली के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म 'सिया जिया' में काम कर सकती हैं।
निर्देशक कौन होगा, तय नहीं
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंसाली की फिल्म में तापसी डबल रोल निभा सकती हैं। इस फिल्म की सह निर्माता शबीना खान हैं। फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। हालांकि स्क्रिप्ट फाइनल की जा चुकी है। इस फिल्म के जरिए तापसी पहली बार भंसाली के साथ काम करने जा रही हैं। इस लिहाज से यह फिल्म उनके करियर में अहम हो सकती है। बता दें कि फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
'थप्पड़' में व्यस्त हैं तापसी
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक के जरिए तापसी बॉलीवुड में लाइमलाइट में आई थीं। इस वर्ष उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है जिनमें 'बदला', 'सांड की आंख', 'गेम ओवर' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिलहाल वे अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रिलीज की जा सकती है