एनएच-3 से एनएच-52 के बने एबी रोड पर शाजापुर-मक्सी के बीच अब ट्रक कटिंग की वारदातों बढ़ गई हैं। पहले उखड़ी सड़क पर रात में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अब दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं। रविवार सुबह हुई ट्रक कटिंग की वारदात का पीछे आ रहे दूसरे ट्रक चालक ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, हालांकि उक्त वीडियो को पुलिस ने शाजापुर जिले का नहीं होने की बात कही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही नदी की पुलिया और सामने दिखाई देने वाले नैनावद में लगे टॉवर आदि को देखकर लगता है कि यह वीडियो को शाजापुर के बंजारी से नैनावद के बीच का हो सकता है। इसको लेकर पूरे दिन सोशल मीडिया पर भी लोग भड़ास निकालते रहे। ज्ञात रहे ट्रक कटिंग की वारदातों से बदनाम हो चुका नेशनल हाईवे अब वाहन चालकों के लिए जरा भी सुरक्षित नहीं बचा। बदमाशों ने पुलिस की तमाम शक्तियों को चुनौती देते हुए रात के बजाए अब दिन में ही वारदात को अंजाम दे डाला। रविवार देरशाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए ट्रक कटिंग के इस वीडियो में बाइक सवार तीन बदमाश की पूरी हरकत कैद हो गए।
इसमें ट्रक पर चढ़ने से लेकर, उसमें रखे कीमती सामान को सड़क पर फेंकने तक का यह नजारा साफ दिखाई दे रहा है। जिसे पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने बनाया है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर हाईवे किनारे बसे गांव के लोगों ने बताया कि आए दिन इस तरह की वारदातें होती हैं। यह वीडियो भी ट्रक चालक द्वारा बनाया गया। इसे नैनावद क्षेत्र के होटल ढाबों पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसके बाद दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया होता रहा।
स्पेशल टीम के बाद भी वारदातों पर लगाम नहीं
हाईवे पर लगातार सामने आ रही ट्रक कटिंग की वारदात रोकने का दावा पुलिस कर रही है। पिछले 3 महीने में बदमाश को पुलिस पकड़ना तो दूर उनके बारे में जानकारी भी नहीं जुटा पाई। एसपी पंकज श्रीवास्तव ने जिलेभर के जवानों में से एक स्पेशल टीम भी बनाई।
एक गाड़ी रातभर मक्सी से उकावता के बीच रहती है
एसडीओपी एके उपाध्याय ने बताया उन्होंने वीडियो नहीं देखा है। ट्रक कटिंग वारदात रोकने के लिए स्पेशल टीम, पेट्रोलिंग, डायल 100, लाइन की एक गाड़ी सहित मोबाइल टीम व डीआरपी की एक गाड़ी पूरी रात मक्सी से उकावता के बीच निगरानी में रहती है। भैरव डूंगरी के पास भी डायल 100 और डीआरपी लाइन की गाड़ी पूरी रात तैनात रहती है।
पुलिस का दावा- वीडियो शाजापुर का नहीं
ट्रक कटिंग के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई आर.एस. दांगी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को शाजापुर जिले का होने से इंकार किया है। हालांकि क्षेत्रवासियों व शहरवासियों ने वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्य के आधार पर इसे शाजापुर के बंजारी से नैनावद के बीच का होना बताया है